बरसात के मौसम (जून-जुलाई) में बोई जाने वाली 20 सब्जियां

Kisanguide.com

Floral

मानसून का मौसम नजदीक है, आज हम जानेंगे कि बारिश के मौसम में आपको कौन से सब्जियों की खेती करना चाहिए? खेती करने के लिए निश्चित वातावरण की आवश्यकता होती है 

Start the tutorial

Light Yellow Arrow

फसल को जून से जुलाई में बो सकते हैं 

बारिश के मौसम में उगाई जा सकने वाली सब्जियों की सूची

तोरई 

- Kisanguide.com

मूली की बुवाई सितम्बर से जनवरी तक कर सकते हैं 

मूली 

- Kisanguide.com

इस फसल की बुवाई के लिए जून-जुलाई उपयुक्त समय है 

ग्वार 

- Kisanguide.com

Credit : istockphoto

इसकी बुवाई जून-जुलाई में की जाती है। 

भिंडी 

- Kisanguide.com

बुवाई का समय अप्रैल से जून कर सकते है  

अदरक 

- Kisanguide.com

लोकी की बुवाई जून से प्रथम जुलाई तक और रबी सितम्बर अन्त और प्रथम अक्टूबर में लौकी की खेती की जाती है। 

लोकी 

- Kisanguide.com

Credit - istockphoto

इसकी बुवाई जून से जुलाई के बीच की जाती है। 

करेला 

- Kisanguide.com

बारिश के मौसम जून के अंत से जुलाई में करते हैं।  

गिलकी 

- Kisanguide.com

Credit -istockphoto

पौधे की बुवाई अप्रैल और मई माह में करें 

टमाटर

- Kisanguide.com

जून और जुलाई में इसकी खेती कर सकते है 

बैगन

- Kisanguide.com

जून और जुलाई में इसकी खेती कर सकते है 

अरबी 

- Kisanguide.com

Credit -istockphoto

मई-जून के महीने में बोनी चाहिए 

शिमला मिर्च

- Kisanguide.com

मई-जून के महीने में बोनी चाहिए। 

हरी मिर्च 

- Kisanguide.com

मई-जून के महीने में बोनी चाहिए। 

मक्का 

- Kisanguide.com

प्याज की बुवाई खरीफ मौसम में, यदि बीज द्वारा पौधा बनाकर फसल लेनी हो तो, जून के मध्य तक करते हैं 

हरी प्याज 

- Kisanguide.com

अगस्त व सितंबर से इसकी बुवाई शुरू करें।

चुकंदर 

- Kisanguide.com

Credit -istockphoto

इसे अक्टूबर और फरवरी में दो बार बोया जा सकता है। हल्की सर्दी वाले स्थानों पर नवंबर के पहले सप्ताह में बुरवा उपयुक्त रहता है।

फ्रेंच बीन्स 

- Kisanguide.com

मूंगफली की बुवाई आमतौर पर मानसून की शुरुआत के साथ की जाती है।  उत्तर भारत में यह समय आमतौर पर  जून से जुलाई के बीच होता है 

मूंगफली 

- Kisanguide.com

सुरन की बुवाई की बात करें तो सूरन की बुवाई का उपयुक्त समय अप्रैल-मई है, हालांकि इसकी बुवाई मार्च से जून-जुलाई में अपनी सुविधा के अनुसार की जाती है। 

शूरन 

- Kisanguide.com

1. वैसे तो खीरा गर्मी के मौसम में होता है। परंतु वर्षा ऋतु में खीरे की फसल अधिक होती है। फरवरी माह का दूसरा सप्ताह खीरे की बुवाई के लिए सर्वश्रेष्ठ है।

खीरा /ककड़ी

- Kisanguide.com

अधिक जानकारी हेतु नीचे दिये गये Click Button पर क्लिक करें 

Arrow

Follow Us On Social Media Accounts