Tata Nexon EV Max : टाटा कंपनी ने इंडिया मे लॉन्च की नई कार सिंगल चार्ज में चलेगी 437 किमी, जानें कीमत और फीचर्स
Image Source - Google
टाटा मोटर्स ने 11 मई 2022 को भारत में नेक्सॉन ईवी मैक्स कार लॉन्च किया है। टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स मौजूदा मॉडल के साथ बेचा जाने वाला एक नया हाईरेंज वेरिएंट है
Image Source - Google
Top speed
140kmph
नेक्सन ईवी मैक्स यह कार को 140 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चला सकते हैं
Image Source - Google
Safety
यह कार कई सुरक्षा सुविधाओं जैसे i-VBAC (इंटेलिजेंट - वैक्यूम-लेस बूस्ट और एक्टिव कंट्रोल) ESP के साथ सभी चार-डिस्क ब्रेक जैसी ,एडवांस सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है
Nexon EV Max में Eco, City, Sports ये सभी मोड्स दिये गये है और अपग्रेडेड ZConnect 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी पर आठ नए फीचर्स दिए गए हैं.
इसके ऐड-ऑन फीचर लिस्ट में स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन, ऑटो/मैनुअल डीटीसी चेक, चार्जिंग की लिमिट तय करना, मंथली व्हीकल रिपोर्ट्स और एन्हांस्ड ड्राइव एनालिटिक्स शामिल हैं
PRICE
Tata Nexon Ev Max New Addition कई Updates के साथ मार्केट में Launch कर दिया गया है इसकी शोरूम क़ीमत 17.74 लाख से 19.24 लाख रुपये के बीच रखी गई है