– कई राज्यों में जैसे - कर्नाटक, आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु में इसकी खेती बी एवं खरीफ दोनों मौसम में की जाती है। – कसूरी मेथी की बुवाई के लिए ठंडा मौसम सर्वोत्तम होता है।
– सामान्य मेथी की बुवाई के लिए एक एकड़ में 8 से 10 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है। – कस्तूरी मेथी की बुवाई के लिए एक एकड़ में 4 से 6 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है।
– किसी विश्वसनीय खाद, बीज विक्रेता या किसी प्रमाणित खाद-बीज भंडार दुकान से बीज व दवा खरीदें। – प्रति किलोग्राम बीज को 2 ग्राम बाविस्टिन या राइजोबियम कल्चर से बीज को उपचारित करें।
– बीज उपचारित करते समय कीटनाशक या फफूंदनाशक दवाओं को राइजोबियम कल्चर के साथ न मिलाएं। ऐसा करने से कल्चर में मौजूद जीवाणु फफूंदनाशक दवा के कारण नष्ट हो जाते हैं।