Kisanguide.com
नमस्कार किसान भाईयों आज हम जानेंगे सिजेंटा कंपनी के प्लांट ग्रोथ प्रमोटर के बारे में तो चलिए शुरू करते है
तो कौन सी दवाइयों के साथ आप मिक्स करके इसका स्प्रे कर सकते हैं और कौन-कौन सी फसल पर सबसे अच्छे रिजल्ट प्राप्त होंगे और इसके क्या फायदे हैं
सिजेंटा कंपनी का क्वांटिस जो आता है एक अमीनो एसिड और पोषक तत्वों से भरपूर है क्वांटिस में क्या-क्या कॉन्टेंट है उसके बारे में जानेंगे सिजेंटा क्वांटिस में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स भी है
यह फसलों की हाइट को बढ़ाने में काफ़ी सहायक हैं और इसमें 15 - 20% ऑर्गनिक कॉर्बन, अमीनो एसिड 2%, ऑर्गेनिक नाईट्रोजन 0.7%, फोस्फोरम 0.5%, पोटैशियम 6.5%, कैल्शियम 1% की मात्रा है
और साथ ही अन्य माइक्रोन्यूट्रिएंट्स का कॉन्बिनेशन है प्लांट ग्रोथ प्रमोटर को आप आम, अनार, अंगूर, कपास, गन्ना, मक्का, मिर्च, धान,
प्याज़ के अलावा गिल्खी, करेला, भिंडी, पपीता, सेब की खेती, आदि अन्य प्रकार की सब्जियों और रवि खरीब की फसलों पर इसका स्प्रे कर सकते है