Paddy Farming : धान की खेती कैसे की जाती है जानने के लिए क्लिक करें

Kisanguide .com 

नमस्ते आज हम जानेंगे कि धान की खेती केसे होती है तो चलिए जानते है कि धान कि खेती कैसे होती है |

— Crystal Lambert

|

पौध का चुनाव (Plant Selection)

25-30 दिनों की स्वस्थ धान की पौध रोपाई के लिए उपयुक्त होती है। जुलाई के दूसरे पखवाड़े में 60 दिन तक के पौधे रोपे जा सकते हैं।

असिंचित क्षेत्रों में पकने वाली किस्म 

नरेन्द्र-118, नरेन्द्र-97, साकेत-4, बरानी दीप, शुष्क सम्राट

रोपाई

बंजर भूमि में पौधे न लगाएं, इसे पानी से भरें और इसे लगाएं। यदि मूंग या ढेंचा हरी खाद उगाई गई हो तो उसे जोतकर पानी से जोतकर खेत में मिला दें और घोल बनाकर प्रतिरोपण करें।

रोपाई का सही समय 

रोपाई 15 जून से सात जुलाई तक, कम अवधि वाली किस्मों आईआर-64, एचकेआर-46 व 47 तथा गोविंद आदि की रोपाई जुलाई अंत तक पूरी कर सकते हैं

खाद व उर्वरक  

1. यदि छह टन गाय का गोबर प्रति एकड़ खेत में डाला गया है तो लगभग 12 किलो नाइट्रोजन और 12 किलो फास्फोरस कम डालें

खाद व उर्वरक  

2 . मध्यम बौनी किस्मों में 50 किलो डीएपी, 25 किलो यूरिया, 40 किलो मुरेट पोटाश और 10 किलो जक प्रति एकड़ और नाइट्रोजन की शेष मात्रा तीन और छह सप्ताह के बाद रोपाई के समय डालें।

Joo Ki Kheti: जौ की खेती कैसे करें और जानिए बुवाई का तरीका