Kisanguide .com
नमस्ते आज हम जानेंगे कि धान की खेती केसे होती है तो चलिए जानते है कि धान कि खेती कैसे होती है |
— Crystal Lambert
पौध का चुनाव (Plant Selection)
असिंचित क्षेत्रों में पकने वाली किस्म
बंजर भूमि में पौधे न लगाएं, इसे पानी से भरें और इसे लगाएं। यदि मूंग या ढेंचा हरी खाद उगाई गई हो तो उसे जोतकर पानी से जोतकर खेत में मिला दें और घोल बनाकर प्रतिरोपण करें।
2 . मध्यम बौनी किस्मों में 50 किलो डीएपी, 25 किलो यूरिया, 40 किलो मुरेट पोटाश और 10 किलो जक प्रति एकड़ और नाइट्रोजन की शेष मात्रा तीन और छह सप्ताह के बाद रोपाई के समय डालें।