Mp E Uparjan Kisan Panjiyan के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अब आपको रबी 2022 -2023 का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आपके सामने Rabi Procurement Monitoring System 2022-23 का पेज खुल जायेगा।
यहाँ आपको किसान पंजीयन /आवेदन सर्च (Farmer Registration / Application Search) का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।
ई किसान पंजीयन/आवेदन सर्च पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
आपको इस पेज पर रवि 2022-23 किसान की जानकारी लिखा एक फॉर्म दिखाई देगा।
फॉर्म में आपको किसान कोड / मोबाइल नंबर / समग्र न. की जानकारी भर कर कैप्चा कोड दर्ज कर “किसान सर्च करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
साथ ही अब आपको यहाँ “आवेदन पर्ची प्रिंट करने के लिए क्लिक करे” का भी वकल्प दिखाई देगा , आप उस लिंक पर क्लिक कर आवेदन पर्ची का प्रिंट निकाल सकते है।