Kisanguide.com
खेत की एक बार मिट्टी पलटने वाले हल से गहरी जुताई करें।
इसके बाद कल्टीवेटर से 2 से 3 बार आड़ी-तिरछी जुताई करें।
जुताई के बाद खेत में पाटा लगाकर समतल व मिट्टी को भुरभुरी कर लें।
एक एकड़ से अच्छी पैदावार के लिए 10-12 टन सड़ी हुई गोबर की खाद खेत में मिलाएं।
इसके अलावा एक एकड़ भूमि में 16 किलोग्राम नाइट्रोजन, 12 किलोग्राम स्फुर, 8 किलोग्राम पोटाश एवं 8 किलोग्राम सल्फर खेत में मिलाएं।
नमी युक्त खेत का चुनाव करें, नमी कम होने पर पलेवा करें।
खेत में अच्छी जल निकासी की व्यवस्था करें।
बीजों को क्यारियों में बोएं, 25 से 30 सेंटीमीटर की दूरी पर क्यारियां बनाएं।
सभी क्यारियों में 10 से 15 सेंटीमीटर की दूरी पर एवं 2 से 4 सेंटीमीटर की गहराई में बीज की बुवाई करें।