गाजर की खेती करते समय ध्यान रखने वाली बातें

Kisanguide.com

Floral

आज की स्टोरी में हम आपको बताएंगे की गाजर की खेती करते समय किन किन बातों का ध्यान रखने चाहिये  

Start the tutorial

Light Yellow Arrow

हमेशा एशियन किस्मों का चुनाव करके बुवाई करना चाहिए। 1 अगस्त से सितंबर में एशियाई और यूरोपियन किस्मों की बुवाई अक्टूबर से नवंबर तक करें।

खेती के लिए 12 से 21 डिग्री का तापमान अच्छा रहता है।  बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर 10 से 12 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है।

गाजर के लिए ऐसे खेत का चुनाव करें जिसमें जल निकास की अच्छी व्यवस्था हो व दोमट मिट्टी हो

गाजर की बुवाई समय से करना चाहिए, जिससे जमाव व गाजर की गांठ बनने में समस्या नहीं आती है।

अच्छी पैदावार व जड़ों की गुणवत्ता के लिए बिजाई हल्की डोलियों पर करनी चाहिए।

ज्यादा सिंचाई नहीं करना चाहिए। इससे गाजर में रेशे बनने लग जाते हैं और गाजर सफेद रह जाती है।

Cross

फसल की आवश्यकतानुसार सिंचाई करें, देर से पानी देने से गाजर फटने लग जाती है। 

गाजर की समय से खुदाई कर लेना चाहिए, अन्यथा गाजर की पौष्टिक गुणवत्ता कम हो जाती है। 

Other Stories

अन्य Web Stories दिखने के लिए Swipe Up करें