खेती में उपयोग होने वाले यंत्रों की जानकारी

इस यंत्र के द्वारा खेत की जुताई, बुवाई, सिंचाई, फसलों कि कटाई, डुलाई इत्यादि कार्य किए जाते हैं। इसके अलावा इसमें अन्य उपकरणों को जोड़ा जा सकता हैं

tractor

खेत में लगे अवशेषों को छोटे-छोटे में काटकर कर जमीन में दबा देता है। तथा मिट्टी को भुरभुरी बनाने में अधिक सहायक है।

Rotavator

Image Source - Google

पॉवर टिलर बैल चालित यन्त्र हैं। जो छोटे जोत वाले किसानों के लिए अधिक सहायक है। बुवाई से लेकर जुताई, कटाई और फसलों की डुलाई तक का काम करता है। 

Power tiller

Image Source - Google

यह बीज बुवाई यंत्र हैं। सब्जी एवं मक्के कि खेती एवं मिट्टी द्वारा डंकने का कार्य में भी इसका उपयोग जाता हैं।

Dibler

Image Source - Google

यह यंत्र आम सीड ड्रिल से मिलता जुलता है। इससे धान की कटाई के बाद बिना खेत जुताई के गेंहू की बुवाई का काम किया जाता हैं। 

Zero Till Seed Cum Fertilizer Dril

Image Source - Google

सभी तरह की फसलों तथा बागानों, गन्ने, पहाड़ी क्षेत्रों मे लगे अन्य फसलों आदि में जो पंक्ति में लगाई जाती है, उसमे उगे खरपतवार को निकालने के लिए सबसे उपयोगी यन्त्र है। 

Power Weeder

Image Source - Google

मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनाएं रखने के लिए यह आवश्यक है कि इसे पलटा जाए, मिट्टी को पलटने और खरपतवारो को नीचे दबाने के लिए मिट्टी पलट हल बहुत उपयोगी है। 

टैक्टर चालित मिट्टी पलट हल

Image Source - Google

"

"

अधिक के लिए नीचे दिये गये बटन पर क्लिक करें