Syngenta Quantis : सिजेंटा क्वांटिस प्लांट ग्रोथ प्रमोटर के बारे में जानें

Quantis Syngenta Benefits In Hindi | Quantis Syngenta Dose Per Acre

नमस्कार किसान भाईयों आज हम जानेंगे सिजेंटा कंपनी के प्लांट ग्रोथ प्रमोटर अमीनो एसिड और पोषक तत्वों से भरपूर एक प्रोडक्ट है सिजेंटा कंपनी का कांटेक्ट है इसका प्राइस क्या है साथ ही यदि हम इसका स्प्रे कर रहे हैं तो कौन सी दवाइयों के साथ आप मिक्स करके इसका स्प्रे कर सकते हैं और कौन-कौन सी फसल पर सबसे अच्छे रिजल्ट प्राप्त होंगे और इसके क्या फायदे हैं और सिजेंटा क्वांटिस (Syngenta Quantis) क्या है इस सभी की जानकारी के लिए प्राइस के लिए संपूर्ण जानकारी के लिए इस कंटेंट को पूरा पढ़े 

सिजेंटा कंपनी का क्वांटिस जो आता है एक अमीनो एसिड और पोषक तत्वों से भरपूर है क्वांटिस  में क्या-क्या कॉन्टेंट है उसके बारे में जानेंगे सिजेंटा क्वांटिस में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स भी है और यह एक प्लांट ग्रोथ प्रमोटर है यह फसलों की हाइट को बढ़ाने में काफ़ी ज़्यादा सहायक हैं और इसमें 15 – 20%  ऑर्गनिक कॉर्बन, अमीनो एसिड 2%, ऑर्गेनिक नाईट्रोजन 0.7%, फोस्फोरम 0.5%, पोटैशियम 6.5%, कैल्शियम 1% की मात्रा है और साथ ही अन्य माइक्रोन्यूट्रिएंट्स का कॉन्बिनेशन है प्लांट ग्रोथ प्रमोटर को आप आम, अनार, अंगूर, कपास, गन्ना, मक्का, मिर्च, धान, प्याज़ के अलावा गिल्खी, करेला, भिंडी, पपीता, सेब की खेती, आदि अन्य प्रकार की सब्जियों और रवि खरीब की फसलों पर इसका स्प्रे कर सकते है

syngenta plant growth promoter
syngenta plant growth promoter

सबसे अच्छी बात ये है की अमीनो एसिड से भरपूर है तो अमीनो एसिड फूल की संख्या को तो बढ़ाएगा ही साथ इस पर माइक्रोन्यूट्रिएंट्स है जो हमारी फसलों को स्प्रे के माध्यम से दिया इसका इस्तेमाल करते हैं तो और भी अच्छी आपको रिजल्ट प्राप्त होंगे इसमें माइक्रोन्यूट्रिएंट्स है जो फसल को हरी-भरी भी करता है और ज्यादा ताकत प्रदान करता है तो इस प्रकार का खाद का भी काम करता है यानी माइक्रो न्यूटन की भी पूर्ति करता है और साथ ही यह प्लांट ग्रोथ प्रमोटर का भी काम करता है तो लगभग सभी प्रकार की फसलों पर इसका स्प्रे कर सकते हैं बात करते है (Quantis Syngenta Dose) के बारे में तो आपको प्रति एकड़ 400ml 150 लीटर पानी के साथ मिक्स करके स्प्रे करेंगे शाम टाइम तो काफी अच्छे रिजल्ट प्राप्त होंगे यानी 15 लीटर पानी में आप 40 से 50 Ml तक स्प्रे कर सकते हैं

Quantis Syngenta Dose

फ्लावरिंग से पहले भी यदि आप स्प्रे करेंगे यानी जब फ्लावर स्टेज पर आपकी क्रॉप होती है तब स्प्रे कर सकते हैं फ्लावरिंग स्टेज के 10 से 20 दिन पहले भी आप इसका स्प्रे कर सकते हैं वनस्पति के स्टेज पर आप इसका क्वांटिस का स्प्रे कर सकते हैं फ्लावर स्टेज पर भी ऑफिस का स्प्रे कर सकते बहुत बेहतरीन रिजल्ट प्राप्त होंगे फूल की अवस्था पर भी स्प्रे कर सकते हैं फूल आने से पहले भी स्प्रे कर सकते हैं बात करते हैं उसकी फायदे के बारे में फसलों को हरी भरी करता है साथ ही ग्रोथ वह वार को यह बढ़ाता है और वनस्पतिक वृद्धि करता है ध्यान रखना है प्लांट ग्रोथ प्रमोटर है यानी Biostimulants  है यानी ग्रोथ को बढ़ाता है यानी हाईट को बढ़ाता ना रेगुलेट करता है इसके साथ ही फ़सल यहाँ को मजबूती प्रदान करता है और इसके अलावा रोगों से लड़ने की ताकत प्रदान करता है तंदुरुस्ती प्रदान करता है एक बायोस्टीमुलांट्स है जिसमें कार्बनिक कार्बन अमीनो एसिड और पोटेशियम की इसमें मात्रा है

इसके बारे में जानते हैं 1 लीटर का प्राइस मार्केट में ₹600 की आस पास 1 लीटर का पैक उपलब्ध हो जाता है यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रति एकड़ खर्च  300 रूपए के आसपास पड़ता है और इसको आप एमपी के साथ फंगीसाइड के साथ कीटनाशक के साथ भी मिक्स करके स्प्रे कर सकते हैं यदि हाई टेंपरेचर की स्थिति है यानी मौसम बहुत ज्यादा गर्म है तो इसको पहले सिंचाई करें और  इसको आप शाम के समय स्प्रे कर सकते हैं लगभग सभी प्रकार की फसलों पर ऐसा करने से बहुत अच्छी वृद्धि होती है 

FOLLOW ME
मैं नवराज बरुआ, में मुख्य रूप से इंदौर मध्यप्रदेश का निवासी हुं। और में Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मंडी मार्केट (Kisanguide.com) मूल रूप से मार्केट में चल रही ट्रेंडिंग खबरों को ठीक से समझाने और पाठकों को मंडी ख़बर, खेती किसानी की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
Navraj Barua
FOLLOW ME

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *