PM Kisan Yojana – प्रधान मंत्री किसान योजना को हटाकर किया बड़ा बदलाव इसका असर सीधे 12 करोड़ किसानों को पड़ेगा
प्रधानमंत्री किसान योजना को हटाकर किया बड़ा बदलाव इसका असर सीधे 12 करोड़ किसानों को पड़ेगा
PM Kisan Latest Update
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) में कई बदलाव पहले भी किये जा चुके हैं. हाल ही में अभी इसकी 10वीं क़िस्त भी आ चुकी है. ऐसे में अब इस योजना के तहत एक बड़ा बदलाव करने की घोषणा की गयी है. जी हां, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से अब तक 12 करोड़ किसान लाभान्वित हुए हैं और इस बदलाव से इन सभी पर असर पद सकता है.
प्रधान मंत्री किसान योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC से अपने खाते को जोड़ना होगा, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी इस योजना के आवेदन को होल्ड पर रखा गया है. साथ ही इस योजना में अबतक 12.44 करोड़ किसानों ने आवेदन दिया है।
स्टेटस चेक करने के लिए हुआ बदलाव (Changes made to check status)
आपको बता दें कि PM Kisan योजना में सबसे बड़ा बदलाव करके इसके लाभार्थियों को तोहफा भी दिया गया था. इस योजना में आप अपना रजिस्ट्रेशन करवाके अपना स्टेटस खुद चेक करने की सुविधा भी दी गयी है. बता दें कि इसके लिए आपको Pradhan Mantri Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर और बैंक खाता नंबर डालकर स्टेटस चेक करना होगा.
नयी तरह से करें अब पीएम किसान का स्टेटस चेक (Now check the status of PM Kisan in a new way)
लेकिन अब यह भी सुविधा और आसान कर गयी है. अब आप अपना स्टेटस सिर्फ आधार कार्ड या बैंक अकाउंट नंबर डालकर ही कर सकते हैं. यह इसलिए किया गया ताकि किसानों को सर्च करने में और स्टेटस जानने के लिए सहूलियत हो सके.
क्यों करना पड़ा यह बदलाव (Why this change had to be made)
यह बदलाव इसलिए करना पड़ा क्योंकि बहुत-सी ऐसी शिकायतें आ रही थी कि उनके नंबर से कोई भी किसान का स्टेटस चेक कर लेता था. ऐसे में फिर इस कदम को उठाया गया ताकि किसानों की इनफार्मेशन लीक ना हो सके और अपने आधार या बैंक खाता नंबर से वो खुद अपना स्टेटस चेक कर सकें।
पीएम किसान खाता की गलतियों को कैसे सुधारें (How to rectify mistakes in PM Kisan Account)
आधिकारिक साइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए किसान कार्नर पर क्लिक करें.
विकल्प लाभार्थी सूची पर क्लिक करें.
- अपना राज्य, जिला/उप जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण सही से चुनें.
- रिपोर्ट प्राप्त करें विकल्प पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर दिखाई देने वाली लाभार्थी सूची पर क्लिक करें.
- अपना नाम जांचें और पुष्टि करें.
- होमपेज पर लौटें.
- लाभार्थी स्थिति बटन पर फिर से क्लिक करें.
- अपना आधार कार्ड विवरण, या मोबाइल नंबर, या अपना खाता नंबर दर्ज करें.
- गेट डेट बटन पर क्लिक करें.
- आपके किस्त भुगतान की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी.
इस पोस्ट संबंधित कुछ (सवाल/जवाब)
Q.01) पीएम किसान में पेमेंट प्रोसेस का क्या मतलब है?
Answer : पेमेंट प्रोसेस्ड (Payment Processed) का मतलब यही होता है कि आपका जो पैसा अकाउंट में आने वाला था। उसे सफलतापूर्वक आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है . अगर पेमेंट प्रोसेसिंग में है तो इसका मीनिंग है कि वह अभी सरकार के द्वारा जारी नहीं किया है , कुछ समय के बाद प्रोसेस्ड कर दिया जायेगा।
- Best Toll Kante : किसानों के लिए बेस्ट तोल कांटे: जानें कौन सा कांटा आपके लिए सबसे अच्छा है - August 21, 2024
- Dry Fruits Bhav: आज के ड्राई फ्रूट्स के भाव में उछाल, जानें कौन से ड्राई फ्रूट्स महंगे हुए हैं और कौन से सस्ते - August 21, 2024
- इंदौर मंडी के आज के भाव : जानिए किस फसल की कीमतों में आई बड़ी उछाल! - August 21, 2024