Indo Farm 4110 DI Tractor

Indo Farm 4110 DI specifications : 110 एचपी का शक्तिशाली ट्रैक्टर, जानें कीमत और विशेषताएं

Indo Farm 4110 DI specifications | New Tractor 2023

Indo Farm 4110 DI 110 Hp का ट्रैक्टर है। यह आकर्षक डिजाइन के साथ एक अद्भुत और शक्तिशाली ट्रैक्टर है। इसे नवीतनम तकनीक से बनाया गया है। यह प्रभावी काम करने के लिए सभी उन्नत तकनीक के साथ आता है।

इंजन (Engine)

इस ट्रैक्टर का इंजन रेटेड आरपीएम 2200 है। इसमें 110 एचपी, 4 सिलेंडर का इंजन है। इसकी पीटीओ पॉवर 94.6 एचपी है। इसमें इनलाइन फ्यूल पंप दिया गया है।

स्टीयरिंग (Steering)

इसमें हाइड्रोस्टेटिक पावर स्टीयरिंग दी गई है।

ट्रांसमिशन (Transmission)

यह ट्रैक्टर 12/24 रिवर्स और 12 / 24 फॉरवर्ड गियर के साथ आता है। इसकी अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 1.57-32.5 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

टायर (Tyre)

यह ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव में आता है। इस ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 12.4 x 24 और बेक टायर 18.4 x 30 साइज के हैं।

डाइमेंशन्स (Dimensions)

इस ट्रैक्टर में ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 5500 एमएम दिया गया है। इसकी कुल लंबाई 4200 एमएम और कुल चौड़ाई 2250 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 420 एमएम है। वहीं कुल वजन 4100 किलोग्राम है।

हाइड्रोलिक्स (Hydraulics)

इस ट्रैक्टर की हाइड्रॉलिक लिफ्टिंग क्षमता 4500 किलोग्राम है। यह 3 पाइंट लिंकेज कैटगरी में आता है।

कीमत (Price)

भारतीय बाजारों में इसकी कीमत लगभग 7.40 से 7.90 तक लाख रुपए है। कंपनी इस पर 2 साल या 2 हजार घंटे की गारंटी देती है।

हम आशा करते आपको यह जानकारी पसन्द आई होगी और इसके अलावा भी आपके मन में कुछ सवाल है तो हमे नीचे कॉमेंट करके जरूर बताईयेगा ताकि हम किसान गाइड को और बेहतर बना सके धन्यवाद।

FOLLOW ME
मैं नवराज बरुआ, में मुख्य रूप से इंदौर मध्यप्रदेश का निवासी हुं। और में Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मंडी मार्केट (Kisanguide.com) मूल रूप से मार्केट में चल रही ट्रेंडिंग खबरों को ठीक से समझाने और पाठकों को मंडी ख़बर, खेती किसानी की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
Navraj Barua
FOLLOW ME

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *