Grapes Farm Care

अंगूर में माहू कीट का नियंत्रण कैसे करें?

नमस्ते किसान भाइयो किसानगाइड में आपका सुवागत है, इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की अंगूर में माहू कीट का नियंत्रण कैसे करें? आइए जानते है 

पहचान यह कीट पत्तियों, फूलों और टहनियों की नीचे की सतह से रस चूसते हैं। इससे ग्रसित भाग पीला होकर सिकुड़कर मुड़ जाता है। प्रकोप अधिक होने पर पौधों की वृद्धि रुक जाती है और पत्तियां सूखने लगती हैं।

Learn how to control aphids in grapes

बचाव

फसल को खरपतवार से मुक्त रखें ।

समय से कीटनाशक का छिड़काव करें।

प्रति एकड़ खेत में 10 पीले चिपचिपे प्रपंच लगाएं।

कीट से प्रभावित भाग को खेत से बाहर जला दें।

रासायनिक नियंत्रण

KISANGUIDE का सुझाव है कि 8 मिली इमिडाक्लोप्रिड 17.8% SL या 8 ग्राम थायोमिथाक्साम 25% डब्ल्यू. जी को 15 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।

जैविक नियंत्रण

50 मिली नीम तेल 10000 पीपीएम को 20 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।

हम आशा करते आपको यह जानकारी पसन्द आई होगी और इसके अलावा भी आपके मन में कुछ सवाल है तो हमे नीचे कॉमेंट करके जरूर बताईयेगा ताकि हम किसान गाइड को और बेहतर बना सके धन्यवाद।

English Summary : How to control aphids in grapes?

Published Date: 01/04/2023 

FOLLOW ME
मैं नवराज बरुआ, में मुख्य रूप से इंदौर मध्यप्रदेश का निवासी हुं। और में Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मंडी मार्केट (Kisanguide.com) मूल रूप से मार्केट में चल रही ट्रेंडिंग खबरों को ठीक से समझाने और पाठकों को मंडी ख़बर, खेती किसानी की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
Navraj Barua
FOLLOW ME

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *