अंगूर में माहू कीट का नियंत्रण कैसे करें?
नमस्ते किसान भाइयो किसानगाइड में आपका सुवागत है, इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की अंगूर में माहू कीट का नियंत्रण कैसे करें? आइए जानते है
पहचान यह कीट पत्तियों, फूलों और टहनियों की नीचे की सतह से रस चूसते हैं। इससे ग्रसित भाग पीला होकर सिकुड़कर मुड़ जाता है। प्रकोप अधिक होने पर पौधों की वृद्धि रुक जाती है और पत्तियां सूखने लगती हैं।
बचाव
फसल को खरपतवार से मुक्त रखें ।
समय से कीटनाशक का छिड़काव करें।
प्रति एकड़ खेत में 10 पीले चिपचिपे प्रपंच लगाएं।
कीट से प्रभावित भाग को खेत से बाहर जला दें।
रासायनिक नियंत्रण
KISANGUIDE का सुझाव है कि 8 मिली इमिडाक्लोप्रिड 17.8% SL या 8 ग्राम थायोमिथाक्साम 25% डब्ल्यू. जी को 15 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
जैविक नियंत्रण
50 मिली नीम तेल 10000 पीपीएम को 20 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
हम आशा करते आपको यह जानकारी पसन्द आई होगी और इसके अलावा भी आपके मन में कुछ सवाल है तो हमे नीचे कॉमेंट करके जरूर बताईयेगा ताकि हम किसान गाइड को और बेहतर बना सके धन्यवाद।
English Summary : How to control aphids in grapes?
Published Date: 01/04/2023
- Best Toll Kante : किसानों के लिए बेस्ट तोल कांटे: जानें कौन सा कांटा आपके लिए सबसे अच्छा है - August 21, 2024
- Dry Fruits Bhav: आज के ड्राई फ्रूट्स के भाव में उछाल, जानें कौन से ड्राई फ्रूट्स महंगे हुए हैं और कौन से सस्ते - August 21, 2024
- इंदौर मंडी के आज के भाव : जानिए किस फसल की कीमतों में आई बड़ी उछाल! - August 21, 2024