How to control white braid in ginger crop? let's find out

अदरक की फ़सल में सफेद लट का नियंत्रण कैसे करें? आइए जानें

अदरक की फ़सल में सफेद लट का नियंत्रण कैसे करें? आइए जानें | Control of white braid in ginger crop |

How to control white braid in ginger crop?  let's find out
सफेद लट प्रोब्लम

पहचान

अदरक की फसल में यह कीट जमीन में रहकर पौधों की जड़ को काटता है, जिससे जड़ में सुराख हो जाते हैं। यह कीट मटमैले सफेद रंग का होता है। इनका शरीर मोटा और मुंह गहरे भूरे रंग का होता है। इसका प्रकोप अधिक होने पर फसल की गुणवत्ता और पैदावार खराब हो जाती है।

बचाव

  • खेत तैयारी के समय कीटनाशक का इस्तेमाल करें।
  • समय से कीटनाशक दवा का छिड़काव करें।
  • बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करें।
  • खेत में कच्चे गोबर का प्रयोग ना करें।
यह भी पढ़े: Caterpillar Control: मूंगफली की फसल में सफेद सुंडी का नियंत्रण कैसे करें? आइए जानें
यह भी पढ़े: Girger Farming: अदरक की खेती कैसे होती है ?

रासायनिक नियंत्रण

  1. खेत तैयारी के समय प्रति एकड़ खेत में 10 किलोग्राम कार्बोफुरान का इस्तेमाल करें।
  2. 100 ग्राम फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% डब्ल्यूजी को 200 लीटर पानी के हिसाब से घोलकर छिड़काव करें।
  3. 1 लीटर क्लोरोपायरीफॉस 20% ईसी को 20 किलोग्राम रेत में मिलाकर प्रति एकड़ फसल में समान रूप से भुरककर सिंचाई करें।
FOLLOW ME
मैं नवराज बरुआ, में मुख्य रूप से इंदौर मध्यप्रदेश का निवासी हुं। और में Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मंडी मार्केट (Kisanguide.com) मूल रूप से मार्केट में चल रही ट्रेंडिंग खबरों को ठीक से समझाने और पाठकों को मंडी ख़बर, खेती किसानी की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
Navraj Barua
FOLLOW ME

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *