Control Of Sucking Pest In melon : खरबूज में रस चूसक कीट का नियंत्रण कैसे करें ? आइए जानें
Control Of Sucking Pest In melon | खरबूज में रस चूसक कीट का नियंत्रण कैसे करें ?
नमस्ते किसान भाईयों आज हम इस पोस्ट से जानेंगे कि खरबूजे मैं रस चूसक कीट नियंत्रण ( Melons Sucking Pest Control ) कैसे करें और इसके साथ ही यह भी जानेंगे खरबूजे में रोग की पहचान, रासायनिक नियंत्रण, जैविक नियंत्रण कैसे करें।
पहचान
खरबूज की फसल में रस चूसक कीट पौधों की पतियों और फूलों से रस चूसते हैं। जिसके कारण पत्तियां सिकुड़ जाती हैं और कटोरे के आकार की हो जाती हैं। इस कीट के कारण पौधे की प्रकाश संश्लेषण की क्रिया प्रभावित होती है और पौधे का विकास रुक जाता है।
बचाव
गर्मी में गहरी जुताई करनी चाहिए।
फसल की समय से बुवाई करें।
खेत की निगरानी करते रहना चाहिए।
फसल को खरपतवार से मुक्त रखें । ‘प्रति एकड़ 5 फेरोमोन ट्रैप लगाएं।
रासायनिक नियंत्रण
– 80 मिली Imidacloprid 17.8% SL को प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में घोलकर छिडकाव करें।
या
-60 ग्राम Thiamethoxam 25% Wg को प्रति एकड़ 200 लीटर पानी घोलकर छिडकाव करें।
जैविक नियंत्रण
– नीमतेल 1500 पीपीएम 500 मिली प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
- Best Toll Kante : किसानों के लिए बेस्ट तोल कांटे: जानें कौन सा कांटा आपके लिए सबसे अच्छा है - August 21, 2024
- Dry Fruits Bhav: आज के ड्राई फ्रूट्स के भाव में उछाल, जानें कौन से ड्राई फ्रूट्स महंगे हुए हैं और कौन से सस्ते - August 21, 2024
- इंदौर मंडी के आज के भाव : जानिए किस फसल की कीमतों में आई बड़ी उछाल! - August 21, 2024