blue oyster mushroom farming information in hindi

Blue Oyster Mushroom Farming: ब्लू ओयस्टर मशरूम की खेती, कम लागत में होगी अधिक कमाई, जानें

Blue Oyster Mushroom Farming | blue oyster mushroom farming information in hindi

नमस्ते किसान भाईयों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ब्लू ओयस्टर मशरूम की खेती (Blue Oyster Mushroom Farming) किस प्रकार की जाती हैं और इससे होने वाले फ़ायदे और लाभ के बारे मे । तो आइए जानते है ब्लू ओयस्टर मशरूम की खेती कैसे होती हैं।

मशरूम एक ऐसी फसल है, जिसे किसान भाई पूरे साल उगा कर मुनाफा कमा सकते हैं। इसे उगाने के लिए ना तो खेत की जरूरत होती है और ना अधिक पैसे की। इसे आप एक छोटे से बंद कमरे में भी उगा सकते हैं। मशरूम की कई प्रजातियां हैं, लेकिन आज हम आपको ब्लू ओयस्टर मशरूम की खेती के बारे में बताएंगे।

blue oyster mushroom farming information in hindi
blue oyster mushroom farming information in hindi

खेती का तरीका

  • ब्लू ओयस्टर मशरूम की खेती के लिए किसी भी फसल की पुआल लें। 
  • पुआल को पॉलिथीन बैग में भर कर उसमें स्पान डालें।
  • उसके बाद सभी बैग में छेद कर दें और बैग के मुंह को बांध दें।
  • 15 से 16 दिनों के बाद प्लास्टिक बैग में मशरूम का कवक जाल फैल जाएगा।
  • 24 से 25 दिन के बाद उसमें मशरूम निकल जाएंगे। उसके बाद आप तैयार मशरूम को तोड़कर पैकेट में पैक करके बाजार में बेच सकते हैं।
  • ब्लू ओयस्टर मशरूम की कीमत 150 से ₹200 प्रति किलो तक होती है।
  • आप इसका पाउडर बनाकर भी बेच सकते हैं।

आपको बता दें, सरकार मशरूम की खेती के लिए सब्सिडी भी देती है। आप बड़े पैमाने पर इसकी खेती कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप इसकी खेती करने के लिए ट्रेनिंग भी ले सकते हैं। खेती का प्रशिक्षण सभी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और कृषि अनुसंधान केंद्रों पर मिलता है।

हम आशा करते आपको यह जानकारी पसन्द आई होगी और इसके अलावा भी आपके मन में कुछ सवाल है तो हमे नीचे कॉमेंट करके जरूर बताईयेगा ताकि हम किसान गाइड को और बेहतर बना सके धन्यवाद।

English summary: Cultivation of blue oyster mushroom, low cost will earn more, learn

FOLLOW ME
मैं नवराज बरुआ, में मुख्य रूप से इंदौर मध्यप्रदेश का निवासी हुं। और में Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मंडी मार्केट (Kisanguide.com) मूल रूप से मार्केट में चल रही ट्रेंडिंग खबरों को ठीक से समझाने और पाठकों को मंडी ख़बर, खेती किसानी की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
Navraj Barua
FOLLOW ME

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *