If you get animals vaccinated at the right time then these 3 diseases will not happen, know

Animal Vaccination : पशुओं को सही समय पर लगवा लेंगे टीका तो नहीं होंगी ये 3 बीमारियां, जानिए

Animal Vaccination | Animal Husbandry | Animal Husbandry Care Tips In Hindi | Animal Health Tips |

पशुओं में आज कल काफी तेजी से कई बीमारियां जैसे लंपी वायरस, खुरपका-मुंहपका, गलाघोंटू आदि हो रही हैं। ऐसे में पशुपालक को पशुओं का खास ख्याल रखना चाहिए और बीमारी के लक्षण दिखते ही सही उपचार कराना चाहिए। इसके साथ ही इन बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण करवाना भी बहुत जरूरी है।

If you get animals vaccinated at the right time then these 3 diseases will not happen, know
If you get animals vaccinated at the right time then these 3 diseases will not happen, know

 

गलाघोंटू बीमारी के लक्षण

तेज बुखार आना।

नाक से स्त्राव बहना।

प्रचुर मात्रा में लार बहना ।

गले, गर्दन व छाती में दर्द के साथ सूजन आना।

सांस लेने में दिक्कत होना।

टीकाकरण कब कराएं

पहली खुराक पशु के 6 महीने या उससे अधिक होने पर दें।

इसके बाद बूस्टर टीका लगवाएं।

फिर अगली खुराक वार्षिक रूप से लगवाते रहें।

खुरपका-मुंहपका रोग के लक्षण

प्रभावित होने वाले पैर को झाड़ना ।

पैरो में सूजन (खुर के आस-पास ) आना।

पशु का लंगड़ाना कर चलना ।

खुरों में घाव और घावों में कीड़े पड़ जाते हैं।

खुर का पैर से अलग हो जाना।

मुँह से लार गिरना ।

जीभ, मसूढ़ों, होठों आदि पर छाले पड़ जाते हैं, जो बाद में फट जाते हैं।

टीकाकरण कब कराएं

पहली खुराक पशुओं को 4 वर्ष की आयु या उससे अधिक उम्र होने पर लगवा लें।

वहीं बूस्टर खुराक पहली खुराक के एक महीने बाद लगवाएं। इसके छह महीने बाद अगली खुराक लगवाएं।

ब्रूसेल्लोसिस रोग के लक्षण

अधिक समय तक बुखार रहना।

वज़न कम हो जाना।

ज्यादा पसीना आना ।

जेर का रूक जाना।

नर पशुओं में गर्भाशय की सूजन और अंडकोष में सूजन आ जाना

पशु बैठा रहता है।

टीकाकरण कब कराएं

पहली खुराक तब दें जब पशु 4-8 महीने का हो जाए।

इसके बाद बूस्टर टीकाकरण करवाना होगा।

इसके बाद अगली खुराक जीवन में एक बार लगवानी होगी ।

हम आशा करते आपको यह जानकारी पसन्द आई होगी और इसके अलावा भी आपके मन में कुछ सवाल है तो हमे नीचे कॉमेंट करके जरूर बताईयेगा ताकि हम किसान गाइड को और बेहतर बना सके धन्यवाद।

English Summary: If you get animals vaccinated at the right time then these 3 diseases will not happen, know

Published Date: 24/04/2023

FOLLOW ME
मैं नवराज बरुआ, में मुख्य रूप से इंदौर मध्यप्रदेश का निवासी हुं। और में Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मंडी मार्केट (Kisanguide.com) मूल रूप से मार्केट में चल रही ट्रेंडिंग खबरों को ठीक से समझाने और पाठकों को मंडी ख़बर, खेती किसानी की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
Navraj Barua
FOLLOW ME

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *