Farming With Less Water : 5 फसले जो कम पानी में उगाई जा सकती है जानें

List of crops which require less water in India  | Farming With Less Water

आज हम आपको इस स्टोरी में बताएँगे की कम पानी में कौन कौन सी फसले उगाई जा सकती है जिसकी खेती कर आप अधिक कमाई कर सकते है तो चलिए शुरू करते है 

ऐसी बहुत सी फसलें हैं जिन्हें कम पानी में उगाया जा सकता है। कुछ फसलों के नष्ट होने का मुख्य कारण अत्यधिक मात्रा में गर्मी और सूखापन है।

कुछ फसलों जैसे धान, केला, गन्ना, और कुछ सब्जियों की फसलों को छोड़कर, बहुत सी ऐसी फसलें हैं जिन्हें बड़ी मात्रा में पानी की आवश्यकता नहीं होती है, 

कम पानी में उगाई जाने वाली फसले 

  1. मटर : मटर को बटला नाम से भी पुकारा जाता है इसकी खेती आप काम पानी में कर सकते है
  2. मसूर की दाल : मसूर की दाल को इंग्लिश में Masur lentils नाम से जाना है यहाँ फसल कम पानी में भी उगाई जा सकती है  
  3. बाकला की सब्ज़ी : बाकला की सब्ज़ी को इंग्लिश में fava beans के नाम से जाना जाता है इसे आप कम पानी में ऊगा सकते है 
  4. ब्रूसेल स्प्राऊट्स : ब्रूसेल स्प्राऊट्स को बंदगोभी के नाम से जाना जाता है इसे आसानी से कम पानी में उगाकर अच्छी कमाई कर सकते है 
  5. पत्ता गोभी : पत्ता गोभी को इंग्लिश में cabbage कहा जाता है इसकी खेती कम पानी और आसानी से की जा सकती है 

English Summary : Learn 5 Crops That Can Be Grown With Less Water

FOLLOW ME
मैं नवराज बरुआ, में मुख्य रूप से इंदौर मध्यप्रदेश का निवासी हुं। और में Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मंडी मार्केट (Kisanguide.com) मूल रूप से मार्केट में चल रही ट्रेंडिंग खबरों को ठीक से समझाने और पाठकों को मंडी ख़बर, खेती किसानी की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
Navraj Barua
FOLLOW ME

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *