45 kg big jackfruit found at bus stand in Katni

कटनी में बस स्टैंड पर मिला 45 किलो का बड़ा कटहल – लोगों की आँखें फटी की फटी रह गईं!

कटनी में बरही के बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर को एक बहुत ही बड़ा कटहल देखकर लोग हैरान रह गए। इस कटहल का वजन 45 किलो था और इसकी ऊँचाई चार फीट थी। यह कटहल शहडोल जिले के ब्यौहारी के ग्राम छतैनी के एक किसान लाया था, जो इसे बेचने आया था।

इस बड़े कटहल के लिए बाजार में कोई खरीदार नहीं मिला, इसलिए किसान ने इसे एक महिला दुकानदार, दुअसिया बाई, को 200 रुपए में बेच दिया। इस समय उमरिया-शहडोल और बरही के जंगलों में कटहल की अच्छी फसल हो रही है। इसलिए यहाँ कटहल के दाम 15 से 20 रुपए प्रति किलो के आसपास हैं, जबकि शहरों में इसका दाम 50 रुपए प्रति किलो से भी अधिक हो सकता है।

FOLLOW ME
मैं नवराज बरुआ, में मुख्य रूप से इंदौर मध्यप्रदेश का निवासी हुं। और में Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मंडी मार्केट (Kisanguide.com) मूल रूप से मार्केट में चल रही ट्रेंडिंग खबरों को ठीक से समझाने और पाठकों को मंडी ख़बर, खेती किसानी की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
Navraj Barua
FOLLOW ME

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *