कटनी में बस स्टैंड पर मिला 45 किलो का बड़ा कटहल – लोगों की आँखें फटी की फटी रह गईं!
कटनी में बरही के बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर को एक बहुत ही बड़ा कटहल देखकर लोग हैरान रह गए। इस कटहल का वजन 45 किलो था और इसकी ऊँचाई चार फीट थी। यह कटहल शहडोल जिले के ब्यौहारी के ग्राम छतैनी के एक किसान लाया था, जो इसे बेचने आया था।
इस बड़े कटहल के लिए बाजार में कोई खरीदार नहीं मिला, इसलिए किसान ने इसे एक महिला दुकानदार, दुअसिया बाई, को 200 रुपए में बेच दिया। इस समय उमरिया-शहडोल और बरही के जंगलों में कटहल की अच्छी फसल हो रही है। इसलिए यहाँ कटहल के दाम 15 से 20 रुपए प्रति किलो के आसपास हैं, जबकि शहरों में इसका दाम 50 रुपए प्रति किलो से भी अधिक हो सकता है।
- Best Toll Kante : किसानों के लिए बेस्ट तोल कांटे: जानें कौन सा कांटा आपके लिए सबसे अच्छा है - August 21, 2024
- Dry Fruits Bhav: आज के ड्राई फ्रूट्स के भाव में उछाल, जानें कौन से ड्राई फ्रूट्स महंगे हुए हैं और कौन से सस्ते - August 21, 2024
- इंदौर मंडी के आज के भाव : जानिए किस फसल की कीमतों में आई बड़ी उछाल! - August 21, 2024